Celebration of Samrat Prithviraj Chauhan Jayanti Planned by Chauhan Community धूमधाम से मनेगी सम्राट पृथवीराज चौहान की जयंती, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsCelebration of Samrat Prithviraj Chauhan Jayanti Planned by Chauhan Community

धूमधाम से मनेगी सम्राट पृथवीराज चौहान की जयंती

Kushinagar News - कुशीनगर में चौहान समाज ने सम्राट पृथवीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए बैठक की। 29 अप्रैल को इस जयंती का आयोजन होगा। चौहान महासभा की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 13 April 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनेगी सम्राट पृथवीराज चौहान की जयंती

कुशीनगर। सम्राट पृथवीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर चौहान समाज के लोगों ने बैठक कर जिम्मेदारी सौंपी। इसके पूर्व उन्होंने चौहान महासभा की जिला कार्यकारिणी का गठन किया। शहर के एक मैरिज हॉल में चौहान समाज के लोगों ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इसमें आगामी 29 अप्रैल को सम्राट पृथवीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाने के लिये निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सर्वसम्मत से चौहान महासभा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष मोहन चौहान, उपाध्यक्ष निवास चौहान, नरसिह चौहान व रोहित चौहान को बनाया गया। ऐसे ही जिला महामंत्री रवि शंकर चौहान, जिला कोषाध्यक्ष नथुनी चौहान, जिला सचिव फूलचंद्र चौहान, सह सचिव रामचन्द्र चौहान को चुना गया। इसके अलावा जिला मीडिया प्रभारी मनोज चौहान व विकास चौहान, जिला संगठन मंत्री राजेश चौहान, जिला सलाहकार शिव प्रसाद चौहान, जिला संरक्षक मघही चौहान को सर्वसम्मत से चुना गया। इसके बाद सभी ने सम्राट पृथवीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। समाज के लोगों ने इस नई कार्यकारिणी पर विश्वास जताते हुए शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।