Lawyer Arrested for Obscene Comments and Harassment on Social Media महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता को जेल, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsLawyer Arrested for Obscene Comments and Harassment on Social Media

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता को जेल

Kushinagar News - कुशीनगर में एक एडवोकेट शैलेन्द्र प्रताप को सोशल मीडिया पर महिलाओं और व्यक्तियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पहले से 12 केस दर्ज हैं और उसे गुण्डा एक्ट के तहत भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 13 April 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता को जेल

कुशीनगर। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से व्यक्तियों व महिलाओं आदि पर अभद्र टिप्पणी करने तथा उनके प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कमेंट करने तथा अश्लीलता फैलाने वाले एक एडवोकेट के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अधिवक्ता पर पहले से एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं तथा गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के चिलुआ निवासी शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट पुत्र दधिबल द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से व्यक्तियों व महिलाओं आदि के प्रति अपशब्द का प्रयोग करते हुए कमेंट करने व अश्लीलता फैलाने का मामला प्रकाश में आया था। इस संबंध में थाना अहिरौली बाजार में विभिन्न धाराओं व आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट का एक विस्तृत आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ थाना अहिरौली बाजार व कोतवाली हाटा पर पूर्व में कुल 12 अभियोग पंजीकृत हैं एवं गुण्डा अधिनियम में भी कार्रवाई की गई है। टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे, सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, विजय कुमार व दिनेशचन्द्र यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।