DM Tightens Grip on Delayed Sound and Light Show in Kushinagar कुशीनगर में साउंड एंड लाइट शो का एसडीएम ने किया निरीक्षण, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDM Tightens Grip on Delayed Sound and Light Show in Kushinagar

कुशीनगर में साउंड एंड लाइट शो का एसडीएम ने किया निरीक्षण

Kushinagar News - कसया, हिन्दुस्तान संवाद। पर्यटन विभाग की तरफ से करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन साउंड एंड लाइट शो के लंबित होने को लेकर डीएम ने मातहतों के

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 30 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
कुशीनगर में साउंड एंड लाइट शो का एसडीएम ने किया निरीक्षण

कसया, हिन्दुस्तान संवाद।

पर्यटन विभाग की तरफ से करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन साउंड एंड लाइट शो के लंबित होने को लेकर डीएम ने मातहतों के पेंच कसे हैं। उनके सख्त रूख से अफसर मंगलवार दोपहर बाद निर्माणाधीन स्थल रामाभार स्तूप पहुंचे, जहां उन्होंने पर्यटन अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। परियोजना को जल्द मूर्त रूप में स्थापित कर चालू कराने का निर्देश दिया।

पर्यटन विभाग कुशीनगर में रामाभार स्तूप परिसर में साउंड एंड लाइट शो के लिए निर्माण कार्य करा रहा है। मौजूदा समय में स्थल पर स्क्रीन, कंट्रोल कक्ष, जनसेट आदि लगाया जा चुका है, लेकिन लंबे समय से शुरू नहीं हो पा रहा है। जबकि पूर्व में शो के स्क्रीप्ट आदि का प्रदर्शन हो चुका है। मामूली परिवर्तन के बाद स्वीकृत किया गया है। इसके बावजूद अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बीते दिनों विकास कार्यों की समीक्षा में लेट लतीफी व 50 लाख रुपये से अधिक लागत की जिले की विकास परियोजनाओं को लेकर मातहतों को जल्द धरातल पर उतारकर चालू करने का निर्देश दिया। इस तारतम्य में कुशीनगर में रामाभार स्तूप परिसर में पर्यटन विभाग महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित 11.97 करोड़ की लागत से साउंड एंड लाइट शो स्थापना का काम निर्माणाधीन है। काम की सुस्त रफ्तार को लेकर डीएम ने जब मातहतों के पेंच कसे तो एसडीएम आशुतोष कुमार मंगलवार दोपहर बाद रामाभार स्तूप स्थल की तरफ दौड़ पड़े। जहां उन्होंने साउंड एंड लाइट शो के हुए कार्यों का निरीक्षण किया। मौजूद पर्यटन अधिकारी डा. प्राण रंजन और कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने जल्द ही परियोजना को मानक व गुणवत्ता के साथ पूरा करने की हिदायत दी।

23.81 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बौद्ध कालीन हिरण्यवती नदी के फ्रंट का सुंदरीकरण कार्य का भी जायजा लिया। बुद्धा घाट की स्वच्छता और आकर्षण को लेकर भी सख्त रूख अख्तियार किया। उन्होंने स्टोर कक्ष का निरीक्षण कर प्रयुक्त निर्माण सामग्री की भी गुणवत्ता को जाना। इस मौके पर तहसीलदार धर्मवीर सिंह, शमशेर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।