India s Military Response to Terrorism A Call for Unity Against Pakistan s Aggression पाक को मुहंतोड़ जबाब देना वाजिब : सत्यजीत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsIndia s Military Response to Terrorism A Call for Unity Against Pakistan s Aggression

पाक को मुहंतोड़ जबाब देना वाजिब : सत्यजीत

Kushinagar News - कुशीनगर, हिटी। पहलागाम में आतंकी हमले के विरोध में भारत की सैन्य कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 11 May 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
पाक को मुहंतोड़ जबाब देना वाजिब : सत्यजीत

कुशीनगर, हिटी। पहलागाम में आतंकी हमले के विरोध में भारत की सैन्य कार्रवाई समय की मांग थी लेकिन पाकिस्तान द्वारा आपरेशन सिंदूर के जवाब में जो कार्रवाई की गई उससे पाक के मंसूबे जाहिर हो गए है कि वह आतंकियों का हिमायती है और आतंकवादियों के सहारे विश्व की शांति व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहता है। ऐसे में पाक के नापाक इरादों को भारतीय सेना ने विफल करते हुए जो मुहंतोड़ जबाव दिया वह वाजिब है₹। उक्त बातें अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यजीत सिंह गहरवार ने शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष के स्वागत समारोह को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भारत₹ पर हुए पाक के हमले को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि पाक द्वारा भारत पर किए गए हमले ने उसकी बौखलाहट व उसके दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया है। उन्होनें कहा कि जनपद में कई जगह मेरे आगमन पर को लेकर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन होना था लेकिन वर्तमान परिवेश में यह उचित नहीं है₹₹। ऐसे में ऐसे सभी कार्यक्रम रद किए जाते है। इस समय देश को हमसभी की जरूरत है हम सरकार के साथ है। इस दौरान महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर भी चर्चा की गई और तय किया गया कि गहरवार क्षत्रिय समाज रविवार को वीर महाराणा प्रताप को नमन करेगा। कार्यक्रम में मंकेश्वर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, छोटेलाल सिंह,अरविंद सिंह, अश्वनी सिंह, अशोक सिंह, राधेश्याम सिंह, विश्वजीत सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, विशाल सिंह, फणीन्द्र प्रताप सिंह, कर्मवीर सिंह, पियुष सिंह, अरविंद सिंह गहरवार, कृष्णकुमार सिंह, रितिक सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।