बकिया नाला को किसानों ने किया ब्लॉक, टीम ने किया निरीक्षण
Kushinagar News - कुशीनगर में बकिया नाला/ड्रेन का निरीक्षण डॉ. धनंजय गोविंद राव और यशराज सिंह की टीम ने किया। यह नाला 22 किलोमीटर लंबा है और फसलों को जल जमाव से बचाने के लिए सफाई की आवश्यकता है। टीम रिपोर्ट जिलाधिकारी...

कुशीनगर। बकिया नाला/ड्रेन का लक्ष्मीगंज केन यूनियन के चेयरमैन डॉ. धनंजय गोविंद राव और त्रिवेणी शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह के नेतृत्व में टीम ने रविवार को भौतिक निरीक्षण किया। टीम निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। बकिया नाला/ड्रेन ग्राम हरिकेशवा से निकलकर महुअवा, घिनहुआ और सपहा ग्राम होते हुए रामकोला के विभिन्न ग्राम सभाओं से निकलकर 22 किलोमीटर लंबी कुशीनगर पहुंचती है। इसे हिरण्यवती नदी के रूप में जाना जाता है। राजस्व के नक्शे में इसके न होने के कारण घिनहुआ ग्राम सभा के किसानों द्वारा करीब 1.6 किलोमीटर ब्लॉक कर दिया गया है। इसके कारण घोरठ, हरिकेशवा, महुअवा, दहाउर, घिनहुआ के किसानों की हजारों एकड़ फसल बरसात में जल जमाव के कारण प्रति वर्ष नष्ट हो जाती है।
पिछले 20 मार्च 2024 को तत्कालीन जिलाधिकारी को इस समस्या से चेयरमैन डॉ. धनंजय गोविंद राव ने अवगत कराया था। 15 अप्रैल 2025 को बाढ़ खंड अभियंता के पत्रक द्वारा धनावंटन के पश्चात सफाई करने का पत्र चेयरमैन को प्राप्त हुआ। डॉ. धनंजय गोविंद राव ने इस समस्या से शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक को अवगत कराकर इसकी सफाई मिल द्वारा कराने की मांग की। इस क्रम में शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने सर्वे टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया तथा सोमवार को इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने का भरोसा दिया। पूर्व प्रधान व किसान सुरेंद्र गोविंद राव ने बताया कि इसका नक्शा सिंचाई विभाग में मिल सकता है। इसे हिरण्यवती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।