पूर्वांचल भोजपुरी महोत्सव की बैठक में संगठनात्मक मजबूती और पारदर्शिता पर जोर
Kushinagar News - कुशीनगर में पूर्वांचल भोजपुरी महोत्सव और व्यापार मंडल की द्वितीय मासिक बैठक हुई। इसमें सामूहिक विवाह, समिति के पंजीकरण और सामाजिक संगठनों की सहभागिता पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ताओं ने पारदर्शिता,...

कुशीनगर। पूर्वांचल भोजपुरी महोत्सव व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गुरवलिया बाजार स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल परिसर में द्वितीय मासिक बैठक हुई। इसमें समिति के पंजीकरण, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कारपोरेट संस्थाओं सहित व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक का मुख्य फोकस आगामी 11 सुकन्याओं के सामूहिक विवाह आयोजन के साथ-साथ अन्य जनकल्याणकारी उद्देश्यों की दिशा तय करना रहा। बैठक का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक आनंद पाठक के स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि सामाजिक उद्देश्यों की सिद्धि सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। डायस एकेडमी के कमलेश उर्फ मनन मिश्र ने समिति के स्पष्ट उद्देश्य निर्धारण की आवश्यकता बताई।
एसपी पब्लिक स्कूल के निदेशक आदित्य विशाल ने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का भाव ही जनविश्वास का आधार है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद उर्फ गुड्डू यादव ने समिति की सांगठनिक मजबूती पर बल देते हुए अधिक से अधिक सामाजिक संगठनों को जोड़ने की अपील की। पूर्वांचल भोजपुरी महोत्सव के अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश तिवारी ने समिति के पंजीकरण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि एक पंजीकृत संस्था के माध्यम से न केवल सुकन्या विवाह आयोजन बल्कि भविष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे विविध जनहितकारी अभियानों को भी प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकता है। बैठक को कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र सिंह व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डा. शेषनाथ गुप्ता ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्रनाथ राय ने की तथा संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ईश्वर प्रकाश पाठक, आनंद यादव, प्रदीप यादव, नित्यानंद पांडेय, नीरज त्रिपाठी, प्रमोद यादव, सोनु यादव, मृत्युंजय पांडेय, कमलेश्वर पटेल, ओमप्रकाश पांडेय, नियाज कौशर, रामबड़ाई शर्मा, सलाहुद्दीन, राजेश राय, रामप्रीत प्रसाद, कृष्णा ओझा, हरिदास महाराज, डा. शंभूनाथ मिश्र सोनू गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।