Kushinagar SP Distributes Water Thermoses to Female Police Personnel for Summer Relief सुख-सुविधा निधि से थर्मस मिलने पर महिला पुलिसकर्मी खुश, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar SP Distributes Water Thermoses to Female Police Personnel for Summer Relief

सुख-सुविधा निधि से थर्मस मिलने पर महिला पुलिसकर्मी खुश

Kushinagar News - कुशीनगर में, एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने महिला पुलिस कर्मियों को सुख-सुविधा निधि के तहत पानी का थर्मस वितरित किया। यह थर्मस गर्मी में ड्यूटी के दौरान ठंडा पानी पीने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 18 April 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
सुख-सुविधा निधि से थर्मस मिलने पर महिला पुलिसकर्मी खुश

कुशीनगर। एसपी जनपद मुख्यालय में नियुक्त विभिन्न शाखाओं के महिला पुलिस कर्मियों को सुख-सुविधा निधि के अन्तर्गत पानी का थर्मस वितरित किया गया है। गर्मी में थर्मस मिलने से महिला पुलिस कर्मी खुश हैं। अब गर्मी में ड्यूटी के दौरान कहीं भी उन्हें थर्मस का ठंडा पानी पीने को मिलेगा। एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए, जनपद मुख्यालय में नियुक्त विभिन्न शाखाओं के महिला पुलिस कर्मियों को सुख-सुविधा निधि के अन्तर्गत पानी का थर्मस वितरित किया गया। इसका उद्देश्य गर्मी के मौसम में ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को निर्जलीकरण और गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाना है। पानी के थर्मस का वितरण एक छोटा प्रयास है, ताकि उनकी सुख-सुविधा और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।

लक्ष्य है कि प्रत्येक पुलिसकर्मी स्वस्थ और सुरक्षित रहकर अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर ढंग से निभाएं। एसपी ने बताया कि शासन से प्राप्त विशिष्ट अनुदान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त आरक्षी, मुख्य आरक्षी, निरीक्षक, स्वाट टीम, शाखाओं एवं समस्त थानों को 4.30 लाख रुपये का पुरस्कार, सुख सुविधा निधि बजट के अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को विशेष डिनर सेट आदि तथा बजट से खरीदे गए सामानों को विभिन्न थानों एवं शाखाओं को वितरित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।