Chhattisgarh Rain Thunderstorm Hailstorm Warning IMD Issue Orange Yello Alert for these Districts सावधान! छत्तीसगढ़ में बदलने वाला है मौसम, आंधी के साथ बारिश की चेतावनी; ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Rain Thunderstorm Hailstorm Warning IMD Issue Orange Yello Alert for these Districts

सावधान! छत्तीसगढ़ में बदलने वाला है मौसम, आंधी के साथ बारिश की चेतावनी; ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

  • मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए ऑरेंज और 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और ओलावृष्टि हो सकती है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 18 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
सावधान! छत्तीसगढ़ में बदलने वाला है मौसम, आंधी के साथ बारिश की चेतावनी; ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण गर्मी के बाद मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए ऑरेंज और 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट आगामी तीन घंटों के लिए जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और ओलावृष्टि हो सकती है। प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका का असर दिखाई दे रहा है, जिसके चलते एक-दो स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर और सरगुजा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दुर्ग संभाग के बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम और बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आसमान पर काले बादल छाने से तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने गुरुवार की रात को धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। वहीं दुर्ग जिले में हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे हैं।

द्रोणिका के प्रभाव से मौसम में बदलाव

छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव के पीछे कई मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैं। एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मन्नार की खाड़ी तक लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है। वहीं दूसरी द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ और असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके अलावा बिहार के ऊपर लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है। इन मौसमी गतिविधियों की वजह से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दिनभर धूप के बाद शाम को मौसम में बदलाव आ रहा है।

आगामी दिनों में 3 से 4 डिग्री बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस और उत्तर छत्तीसगढ़ में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना जताई है। इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़ में 1-2°C की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस दौरान 5 दिनों तक मेघ गर्जन की गतिविधि जारी रहने की भी संभावना है। सप्ताहभर से मौसम में आ रहे बदलाव के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी शुरू हो सकता है। अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है।

प्रदेश में राजनांदगांव जिला रहा सबसे गर्म

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किया गया है। प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र राजनांदगांव जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले दुर्ग जिला सबसे गर्म था। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना है। (रिपोर्ट- संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।