मुख्य सचिव को दी कार्यों की जानकारी
इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन उत्तराखंड डॉ. नरेश चौधरी ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन का स्वागत करते हुए उत्तराखंड रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृ

हरिद्वार, संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन उत्तराखंड डॉ. नरेश चौधरी ने शुक्रवार को मुख्य सचिव आनंदबर्धन का स्वागत कर उन्हे रेडक्रॉस की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानाकरी दी। उन्होंने मुख्य सचिव को बताया कि राज्यपाल की पहल और निर्देशन में सभी कॉलेजों में यूथ रेडक्रॉस का गठन किया जा रहा है। इससे संपूर्ण प्रदेश में लगभग 5 लाख यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक तैयार हो जाएंगे, जो कि जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर जन जागरण अभियानों में सक्रिय सहभागिता करेंगे। साथ ही साथ आपदाओं में भी फर्स्ट मेडिकल रेस्पोन्डरस के रूप में सहयोग करेंगे। उन्होंने चार धाम यात्रा और की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।