जुकाम-बुखार के मरीज बढ़े, उपकेंद्रों पर नहीं बैठते डॉक्टर
Gangapar News - पालपट्टी। मौसम में उतार चढ़ाव से क्षेत्र में सर्दी, जुकाम, बुखार के रोगियों की

मौसम में उतार चढ़ाव से क्षेत्र में सर्दी, जुकाम, बुखार के रोगियों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। लगभग हर घर में दो चार लोग बीमार हैं। वहीं दूसरी तरफ शासकीय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध न होने के चलते लोगों को इलाज के लिए झोलाछापों की मदद लेनी पड़ रही है। क्षेत्र में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा कला और उप स्वास्थ्य केंद्र लालतारा दोनों चिकित्सालयों में न तो डॉक्टर बैठते हैं और न ही जांच आदि की व्यवस्था ही उपलब्ध है। दवा मिलना तो लगभग सपना है। जिसके चलते इन स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले कई गांवों कोटर, रेंगा, चंद्रोदया हरवारी, पिपरहटा, बड्डिहा, लोहरा, कौहट आदि गांवों के लोगों को इलाज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।