चित्रकला प्रतियोगिता में राधिका गौड़ अव्वल
Lakhimpur-khiri News - विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नेचर सोसाइटी ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। मझगईं क्षेत्र में केन ग्रोवर्स विद्यालय की राधिका गौड़ ने पहला स्थान प्राप्त किया। गोला गोकर्णनाथ में कृषक समाज इंटर...

पलियाकलां। द नेचर सोसाइटी द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मझगईं क्षेत्र के केन ग्रोवर्स, संविलियन विद्यालय त्रिलोकपुर व अब्दुल कलाम शिक्षण संस्थान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में केन ग्रोवर्स विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा राधिका गौड़ ने पहला, संविलियन विद्यालय त्रिलोकपुर कक्षा सात के छात्र मुकेश कुमार ने दूसरा इसी विद्यालय की छात्रा निवेदिता राना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अब्दुल कलाम शिक्षण संस्थान की छात्रा शायना बानो, जयंती व हिबा को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। सोसाइटी के उपाध्यक्ष अभिषेक कनौजिया, विक्रम कुमार, सचिव अंकुर सिंह ने भी पृथ्वी दिवस पर अपने विचार रखे। पर्यावरण दिवस पर पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संकल्प
गोला गोकर्णनाथ। विश्व पृथ्वी दिवस पर कृषक समाज इंटर कॉलेज और सिल्वर सिटी एकेडमी समय तमाम जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में पृथ्वी दिवस मनाया गया। जीव विज्ञान प्रवक्ता एवम इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के समन्वयक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि मनुष्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर तरह से पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहा है। पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ रविंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि हम प्रकृति को जितना ही संवारेगे हमारा स्वास्थ्य उतना ही बेहतर रहेगा क्योंकि प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए जितनी हरियाली होगी वह उतनी ही सुलभ होगी। सिल्वर सिटी एकेडमी में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि डा रविन्द्र नाथ वर्मा, प्रबंधक हर मोहन सिंह खुराना और प्रधानाचार्य सचेन्द्र कुमार शुक्ल ने मुख्य अतिथ का आभार व्यक्त कर बच्चों का मार्गदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।