सड़क हादसे में दूल्हा सहित दो बाराती घायल
Lakhimpur-khiri News - मितौली/पिपरझला। एक दूल्हे की कार सोमवार रात सड़क हादसे का शिकार हो गई। जोरदार हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए दूल्हा सहित दो बाराती घायल हो गए है

एक दूल्हे की कार सोमवार रात सड़क हादसे का शिकार हो गई। जोरदार हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए दूल्हा सहित दो बाराती घायल हो गए हैं। सभी को मितौली सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव के रहने वाले संदीप कुमार की बारात सोमवार रात सीतापुर जिले की महोली कोतवाली के गांव कोल्हौरा जा रही थी। इसी दौरान संदीप की कार मितौली थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर मढिया बाजार के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताते हैं कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ों से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
इससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार के दरवाजे व अन्य सामान दूर दूर तक बिखरा पड़ा मिला। शोर सुन कर राहगीर व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से दूल्हा संदीप कुमार व दो अन्य बाराती कप्तान कश्यप व हरीराम को कार से बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। तीनों को एंबुलेंस से मितौली सीएचसी भेजा गया। जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।