रात-रात भर तुमको गाया, सुबह छपे अखबार में
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में ऐतिहासिक चैती मेला के 14वें दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। विभिन्न प्रदेशों से आए कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा...
गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। ऐतिहासिक चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर 14 वें दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। दूर दराज से आए कवियों ने विभिन्न विधाओं के रंग बिखेरे।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अवध प्रांत कमलेश मिश्रा और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने अन्य अतिथियों की मौजूदगी में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुरू कराया। शशिकांत यादव शशि ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुनाया-तोला से मन भर तोला है, पारा पानी में घोला है। सब कीड़े बाहर बिकते हैं, चुटकी भर तो सच बोला है। प्रयागराज की डॉ. वन्दना शुक्ला ने पढ़ा-प्यार के फंदे को आप बुन लीजिए, अन्य का दुःख भी तो थोड़ा सुन लीजिए। आपके मार्ग में फूल बिछ जाएंगे, गैर की राह के शूल चुन लीजिए। दिल्ली की कल्पना शुक्ला ने सुनाया-इतिहास हमारा प्रांजल है गौरवशाली है वर्तमान, देने को हम तैयार खड़े आने वाला हर इम्तिहान। बनारस की दिव्या मीरा ने श्रंगार रस बिखेरा-आंसुओं के सभी आचमन याद हैं, प्रेम में जो छुए वो गगन याद हैं। एक दूजे की पावन कहानी लिए, साथ फेरों के सातों वचन याद हैं। दिल्ली के कवि अरुण जैमिनी ने सुनाया-आंखों में पानी। दादी की कहानी संतों की बानी। कर्ण जैसा दानी ढूंढते रह जाओगे। बाराबंकी के प्रियांशु गजेंद्र ने कुछ यूं बयां किया-पांव बेचकर सफर खरीदे सफर बेचकर राहें, जीवन कई रंग में रंगा रंगों के व्यापार में, रात रातभर तुमको गाया सुबह छपे अखबार में। मध्य प्रदेश के भोपाल से आए कवि डॉ. अनुसपन ने कहा-धूप के आईने में संवर जायेगी, जिंदगी जब तपेगी निखर जायेगी। इटावा के गौरव चौहान ने सुनाया-कुशल नीति से हर बाधा से आज निकल कर दिखा दिया, अटल बिहारी की पीढ़ी ने काम अटल कर दिखा दिया। उनके अलावा मध्य प्रदेश उज्जैन के पं महेंद्र, लखनऊ के प्रमोद द्विवेदी, बस्ती के महेश श्रीवास्तव, इटावा के डॉ. कमलेश वर्मा, राजस्थान उदयपुर के राव अजात शत्रु ने रचनाएं पढ़ीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमन गिरी ने की। आयोजक डा. वेद प्रकाश अग्निहोत्री और संचालन शशिकांत यादव शशि ने किया। इस अवसर पर पंडित रामदेव शास्त्री महेंद्र कुमार त्रिपाठी, अमित गौतम, जया अग्निहोत्री, अशोक सक्सेना, चिल्ड्रंस एकेडमी के एमडी सतीश गुप्ता, अजय पांडे, गोविंद गुप्ता, सभासद हरिओम वर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है जो चैती मेला के माध्यम से भारतीय संस्कृति ,संस्कार तथा परम्पराओं के संरक्षण के लिए कार्य कर सकते है।
--------------------------------------
चैती मेला में आज-
छोटी काशी के ऐतिहासिक मैला चैती के सांस्कृतिक मंच पर 19 अप्रैल को समापन समारोह में वालीवुड सिंगर अलताफ रजा एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।