हादसे में मृत युवक को लेकर प्रदर्शन की सूचना पर भागी पुलिस
Lakhimpur-khiri News - सोमवार रात लुधौरी से रानीगंज जाने वाली लिंक रोड पर दो बाइकों के बीच टक्कर में 18 वर्षीय अमन की मौत हो गई। उसके साथी 13 वर्षीय रवि और दूसरी बाइक पर सवार 35 वर्षीय रामप्रकाश घायल हो गए। अमन की लाश...

सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे लुधौरी से रानीगंज जाने वाली लिंक रोड पर दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार पुरैना गांव के 18 वर्षीय अमन की मौत हो गई थी। उसका तेरह वर्षीय साथी रवि और दूसरी बाइक पर सवार पढ़ुआ थाने के कटहा गांव का पैंतीस वर्षीय रामप्रकाश जख्मी हो गए थे। मंगलवार को अमन की लाश पोस्टमार्टम के बाद वापस गांव लौटी। तभी कोतवाल को कहीं से सूचना मिली कि घर और गांववाले अमन की लाश रखकर प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस पर कोतवाली समेत झंडी और पढ़ुआ पुलिस चौकी आदि के पुलिसकर्मियों को साथ लेकर कोतवाल महेश चंद्र करीब चार बजे पुरैना पहुंचे। वहां माहौल शांत पाकर वे वापस लौट आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।