Free Distribution of Assistive Devices for Seniors and Disabled by Artificial Limb Corporation 105 वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों के कराए गए पंजीकरण , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFree Distribution of Assistive Devices for Seniors and Disabled by Artificial Limb Corporation

105 वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों के कराए गए पंजीकरण

Pilibhit News - मंगलवार को तहसील परिसर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए पंजीकरण शिविर लगाया गया। इस शिविर में 105 लोगों ने पंजीकरण कराया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
105 वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों के कराए गए पंजीकरण

तहसील परिसर में मंगलवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा बायोश्री एवं एडिप योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों सहायक उपकरण को नि:शुल्क वितरण के लिए तहसील परिसर में पंजीकरण शिविर लगाया गया, जिसमें पात्रों के पंजीकरण किए गए। इनको नि:शुल्क छड़ी, बॉकर, व्हील चेयर, कान मशीन, व्हील चेयर कमोड सहित निग्रेश स्पाइनल सपोर्ट मोटर वाली साईकिल, बैसाखी, नेत्रहीनों की छड़ी ब्रेल किट आदि सहायक उपकरण दिए जाएंगे। शिविर में पहुंचकर 105 वृद्धजनों एवं दिव्यांग जनों ने निःशुल्क वितरण उपकरणों के लिए पंजीकरण कराए। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आत्मदेव शर्मा ने बताया कि पंजीकरण शिविर में दिव्यांग और वरिष्ठजनों के पंजीकरण किए गए। इस दौरान शिविर भारतीय निशक्त जनसेवा संस्थान के प्रभारी प्रबंधक संस्थापक सुखवीर सिंह भदौरिया , सुकेत वर्मा, डॉ. अमित कुमार मौर्य, डॉ.अमन, डॉ.वीरेंद्र पाल, दिव्यांग सहायक संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।