Awareness Program to Prevent Child Marriage Organized on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया पर होने पर वाले बाल विवाह की रोकथाम को बनी रणनीति, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAwareness Program to Prevent Child Marriage Organized on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया पर होने पर वाले बाल विवाह की रोकथाम को बनी रणनीति

Pilibhit News - जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर ब्लाक बिलसंडा में बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए गए। कन्या जन्मोत्सव मनाते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर होने पर वाले बाल विवाह की रोकथाम को बनी रणनीति

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर ब्लाक बिलसंडा में बीडीओ की अध्यक्षता में अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। ब्लाक सभागार बिलसंडा में सात जन्मी बच्चियों का केक काट कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। उन्हें किट प्रदान की गई। बताया गया कि हमें बेटियों के जन्म होने पर खुशी मनानी चाहिए, क्योंकि बेटियां समाज मे आगे आकर समाज एवं परिवार का नाम रोशन करती हैं। बेटियां भी बेटों की तरह सभी कार्यों में अपना योगदान देती हैं। सखी वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता मृदुला शर्मा ने महिला कल्याण विभाग की सभी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला कल्याण विभाग से केस वर्कर धीरज, चाइल्ड हेल्पलाइन से केस वर्कर संजय सिंह एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।