दो गांवों में अधिवक्ताओं के घरों से लाखों की चोरी
Lakhimpur-khiri News - धौरहरा में मंगलवार रात चोरों ने दो गांवों में घरों में घुसकर लाखों का सामान चुरा लिया। अधिवक्ता अनूप कुमार ने बताया कि चोरों ने दीवाल में सेंध लगाकर करीब दो लाख रुपए का सामान चुरा लिया। वहीं, विजय...

धौरहरा। मंगलवार की रात चोरों ने दो गांवों में घरों में घुसकर लाखों का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी है। पुलिस ने मौका मुआयना किया। क्षेत्र के ग्राम टापरपुरवा खरवहिया में रहने वाले अधिवक्ता अनूप कुमार ने कोतवाली पुलिस को बुधवार में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात दीवाल में सेंध लगाकर घुसे चोर घर ग्रहस्थी का सारा सामान जेवर, कपड़े, राशन व नगदी समेत करीब दो लाख रुपए की चोरी कर ले गए। इसके अलावा अमेठी गांव में रहने वाले अधिवक्ता विजय त्रिवेदी ने बताया वह अपने परिवार सहित ससुराल गया था घर में नौकर पल्ली उर्फ प्रेम मोहन पुत्र ईश्वर दीन छत पर सो रहा था। घर में घुसे चोरों ने ताला तोड़कर सोने की चेन, मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, 18 चांदी के सिक्के, चार जोड़ी पायल व 20 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने दोनों जगह जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।