एसडीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष गेंहू खरीद पर दिया जोर
Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज में एसडीएम रेणू मिश्रा ने व्यापारियों और गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीदने के निर्देश दिए। व्यापारियों को अपने स्टॉक में 2500 कुंतल से...
चपरतला, संवाददाता। नवीन गल्ला मंडी मैगलगंज के गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों व व्यापारियों के साथ बैठक एसडीएम ने गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया है। उन्होंने केंद्र प्रभारी के पेंच कसते हुए खरीद बढ़ाने के लिए गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं
मैगलगंज नवीन गल्ला मंडी मैगलगंज में शुक्रवार को एसडीएम रेणू मिश्रा ने व्यापारियों साथ बैठक करते हुए गेहूं की खरीद के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यापारिय एक लाइसेंस पर अपने स्टाक में 2500 कुंतल ही गेहूं रख सकता है। इससे ऊपर अगर गेहूं पाया गया तो कार्रवाई होगी। इसके अलावा उन्होंने केंद्र प्रभारियों से कहा कि जिन किसानों के पास 100 कुंतल से ऊपर गेहूं है। उनके घर जाकर गेहूं की खरीद करें। बीते दिन हुई बरसात से भीगे गेहूं को लेकर भी एसडीएम ने नाराजगी जताई । उन्होंने बताया कि गेहूं को सुखवाकर तुला दिया गया है। कोई गेहूं खराब नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।