Seven Police Officers Injured in Various Incidents at Bheera Police Station भीरा थाने के सात पुलिसकर्मी जख्मी, मामले अटके, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSeven Police Officers Injured in Various Incidents at Bheera Police Station

भीरा थाने के सात पुलिसकर्मी जख्मी, मामले अटके

Lakhimpur-khiri News - भीरा थाने के सात पुलिसकर्मी एक हफ्ते में अलग-अलग कारणों से घायल हो गए हैं, जिससे जनसुनवाई और प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रभावित हुआ है। एसओ सुनील मलिक और एक हमराही ही पूरे थाने की जिम्मेदारी संभाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 10 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
भीरा थाने के सात पुलिसकर्मी जख्मी, मामले अटके

बिजुआ। भीरा थाने के सात पुलिसकर्मी हादसों व अन्य मामलों से घायल हो गए। ऐसे में एसओ के लिए जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर दिक्कतें उठानी पड़ रही है। भीरा थाने के सात पुलिसकर्मी एक हफ्ते में अलग-अलग कारणों से घायल होकर बेड पर पड़े है। ऐसे में न तो जनसुनवाई हो पा रही है न समस्याओं का समय से निस्तारण हो रहा है। अकेले एसओ सुनील मलिक पूरे थाने की एक हमराही के साथ बागडोर सम्भाले हुए है। भीरा एसओ सुनील मलिक ने बताया कि चार दिन पूर्व सिपाही देवव्रत सिंह व जगजीवन वर्मा गश्त के दौरान सांड से टकराकर घायल हो गए थे।

जिसके अगले दिन भीरा में हुई मारपीट में सिपाही चीमा के सिर में चोट आई जबकि साथी सिपाही घायल हो गया था। इसके बाद ही छुट्टी पर जा रहे पड़रिया हल्का दरोगा उमराव सिंह जंगली जानवरों से टकराने से घायल हो गए। वही बीते दिन भी दो सिपाही ऑटो से टकराकर घायल हो गए है। ऐसे में भीरा पुलिस के लिए काफी चुनौती भरे दिन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।