जाम की आफत: एनएच 730 पर मुसीबत बना फरधान
Lakhimpur-khiri News - एनएच 730 पर लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ की यात्रा करने वाले यात्रियों को फरहान कस्बे में जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां अधूरे ओवरब्रिज और रेलवे क्रासिंग पर जाम के कारण यातायात में बाधा आ...

एनएच 730 से लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ तक की यात्रा करने वालों पर दोहरी मार पड़ रही है। बड़ी मुसीबत एनएच पर पड़ने वाला फरधान कस्बा है। यहां अधूरे ओवरब्रिज और रेलवे क्रासिंग पर जाम ने यात्रियों को बेहाल कर दिया है। इस जगह पर प्रतिदिन लगभग हर आधे घंटे बाद जाम लगता है। वजह है यहां की रेलवे क्रासिंग का बैरियर। कभी मालगाड़ी संटिंग, कभी इंजन की संटिंग तो कभी ट्रेन गुजरने पर ये फाटक बंद हो जाता है। इसके बाद इस ब्रिज पर 40-40 मिनट तक वाहन फंस जाते हैं। इससे व्यापारियों, दफ्तर जाने वालों, स्कूली बच्चों और मरीजों तक को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। फरधान में रेलवे क्रासिंग पर तीन वर्षों से ज्यादा से ओवरब्रिज बन रहा है। इस ब्रिज को पूरा करने के लिए जनवरी में एनएच 730 बंद कर दिया गया था। पर इतने लंबे समय के बाद भी न तो ब्रिज पूरा हुआ और न ही रेलवे क्रासिंग पर अलग से कुछ काम हुआ। बताते चलें, फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति यह हो जाती है कि कभी-कभी तो ट्रकों और बसों की लंबी कतारें आधा किलोमीटर तक लग जाती हैं। फाटक खुलते ही वाहनों की भीड़ एक साथ निकलने की कोशिश करती है जिससे अफरातफरी और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सोमवार को भी फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया। जिसमें छोटे-बड़े कई वाहन घंटों तक फंसे रहे और रेंगते नजर आए। जहां फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर बनाया जाए या फिर फाटक बंद होने के समय को नियंत्रित किया जाए। जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।