चाइनीज माझे के खिलाफ पतंग महोत्सव का आगाज
Lakhimpur-khiri News - नगर पालिका परिषद और गोला टूरिज्म ने छोटी काशी पतंग महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम विनोद गुप्ता और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने किया। इस महोत्सव में 50 प्रतिभागियों ने...

नगर पालिका परिषद और गोला टूरिज्म के संयुक्त तत्वावधान में छोटी काशी पतंग महोत्सव का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम विनोद गुप्ता व नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। यह कार्यक्रम चाइनीज माझे के खिलाफ जागरूकता के लिए किया गया। श्री राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में आयोजित पतंग महोत्सव के दौरा कुल 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिनको दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया था, ग्रुप ए और बी में 25-25 प्रतिभागी थे। उनमें पांच- पांच प्रतिभागी अलग अलग उतारे गये थे। जिनकी पतंग में पेंच हुआ और प्रत्येक पांच के ग्रुप में से एक एक प्रतिभागी सेमीफाइनल में पहुंचे। अब कुल दस प्रतिभागियों के मध्य रविवार को सेमीफाइनल होगा। उसके बाद एक एक प्रतिभागी के चयन के साथ फाइनल होगा फिर विजेता की घोषणा की जायेगी। पहले चरण के ग्रुप ए में आदिल खांन, मोहम्मद उजैर, अमन अली, हिमांशु गुप्ता, उज्ज्वल गुप्ता एवं ग्रुप बी में शिवम साहनी, हिमांशु सिंह, उदय मिश्र, आदित्य दीक्षित एवं रौनक तिवारी सेमीफाइनल के लिए चयनित हुए। मुख्य अतिथि एसडीएम विनोद गुप्ता ने कहा कि पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू और गोला टूरिज्म द्वारा जिले में पहली बार इतने भव्य, विशाल व आकर्षक स्तर पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसने समस्त नगरवासियों में उमंग की लहर उत्पन्न की है। आयोजन समिति में नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू, गोला टूरिज्म संगठन के अध्यक्ष विनायक श्रीवास्तव, प्रबंधक प्रेम गुप्ता, सचिव मिलिंद शुक्ल, मंत्री अनुज त्रिवेदी, कुंभी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, लवकुश अवस्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।