चार ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों के कामों का होगा सोशल आडिट
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं का सोशल आडिट किया जाएगा। टीम 16 अप्रैल से चार ब्लॉकों में कामों का सत्यापन करेगी। इसका मुख्य फोकस मनरेगा के कार्यों पर है। यदि कमियां मिलती हैं, तो उनकी...

लखीमपुर। ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं से कराए गए कामों का सोशल आडिट कराया जाता है। सोशल आडिट के लिए टीम गठित हो गई है। पहले चरण में जिले के चार ब्लाकों को लिया गया है। 16 अप्रैल से टीमें गांवों में जाकर कराए गए कामों का आडिट करेंगी। टीम का फोकस मनरेगा के कामों पर रहता है। सोशल आडिट में जो कमियां मिलती हैं उनको पूरा कराया जाता है। सरकारी योजनाओं की जांच, मूल्यांकन और निगरानी के लिए सोशल आडिट कराया जाता है। सोशल आडिट टीम में ब्लॉक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के अलावा अन्य लोग शामिल रहते हैं। जिस दिन टीम गांव पहुंचती है उस दिन रोजगार सेवक, सचिव मौजूद रहते हैं। ग्राम पंचायत में मनरेगा से कराए गए कामों, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का सत्यापन टीम करती है। सोशल आडिट जिले के चार ब्लॉकों में गोला, लखीमपुर, मोहम्मदी व मितौली की ग्राम पंचायतों में होगा। इसके लिए कार्यक्रम जारी हो गया है। 16 अप्रैल से टीमें सोशल आडिट को पहुंचेंगी। वर्ष 2024-25 में 31 मार्च तक जो काम कराए गए हैं उनका आडिट होना है। सोशल आडिट के लिए बीआरपी आदि की चयन प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है। सोशल आडिट का ग्राम पंचायत वार कार्यक्रम जारी किया जा रहा है।
मनरेगा से कराए गए कामों का होता है सत्यापन
मनरेगा से गांवों में चकरोड, खड़ंजा आदि लगाया जाता है। सोशल आडिट की टीम पहुंचकर सत्यापन करती है। यह देखती है कि जो काम बताया गया है वह हुआ है या नहीं। टीम लम्बाई-चौड़ाई आदि की माप करती है। अगर कमियां मिलती हैं तो इसकी रिपोर्ट तैयार कर टीम भेजती है। इसके बाद सोशल आडिट आपत्तियों का निस्तारण कराया जाता है। कई बार तो वसूली भी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।