SSB Organizes Veterinary Camp in Bajahi Village for Animal Health Check-Up पशु चिकित्सा शिविर में 31 पशुओं की जांच कर दीं गईं दवाएं, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSSB Organizes Veterinary Camp in Bajahi Village for Animal Health Check-Up

पशु चिकित्सा शिविर में 31 पशुओं की जांच कर दीं गईं दवाएं

Lakhimpur-khiri News - 39वीं वाहिनी एसएसबी ने बजाही गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 31 पशुओं की जांच की गई और पशुपालकों को स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। डा. शालिनी परिहार ने सामान्य रोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 18 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
पशु चिकित्सा शिविर में 31 पशुओं की जांच कर दीं गईं दवाएं

पलियाकलां, संवाददाता। 39वीं वाहिनी एसएसबी पलिया के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी के निर्देश पर थारू गांव सूंढ़ा के कार्यक्षेत्र में आने वाले बजाही गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया गया। शिविर में पशुओं का चेकअप कर पशु स्वामियों को दवाएं दीं गईं।

बजाही गांव में आयोजित पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य एवं देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। बीमार एवं संक्रमित पशुओं की जांच व उपचार किया गया। शिविर में 31 पशुओं की जांच की गई। शिविर के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी पशु चिकित्सा डा. शालिनी परिहार ने अपनी टीम के साथ पशुओं की जांच की। सामान्य रोगों की पहचान, टीकाकरण व परामर्श सेवाओं के बारे में बताया। बताया कि एसएसबी द्वारा लगातार समय-समय पर स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता व पशु कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।