6.64 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने एक युवक के पास से 6.64 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। आरोपी अनिल चौधरी, जो नेपाली नागरिक है, को गिरफ्तार किया गया। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। यह कार्रवाई सशस्त्र...

गौरीफंटा, संवाददाता। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक युवक के पास से 6.64 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपी को माल के साथ पुलिस को सौंप दिया गया। 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन पर चलाए जा रहे संयुक्त गश्त अभियान के तहत नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल चौधरी पुत्र सोमल चौधरी निवासी वार्ड नम्बर पांच धनगढ़ी नेपाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद जवानों ने उसे गौरीफंटा पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए आरोपी और बरामद ब्राउन शुगर को विधिक कार्रवाई के लिए गौरीफंटा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस की सतर्कता एवं आपसी समन्वय के द्वारा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।