कैंप में हुनरमंद बनाए जाएंगे बच्चे
Lakhimpur-khiri News - सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में समर कैम्प की शुरुआत की गई है, जो 15 जून तक चलेगा। इसमें सिलाई, मूर्ति कला, डांस, जुडो कराटे, फोटोग्राफी, ड्राइंग, स्केटिंग, योगा आदि विषयों में अनुभवी शिक्षकों...

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में समर कैम्प की शुरुआत की गई है जो 15 जून तक चलेगा। जिसमे सिलाई कढ़ाई , मूर्ति कला, डांस, जुडो कराटे, फोटोग्राफी, ड्राइंग पेंटिंग,स्केटिंग, डान्सिंग,मेहंदी,योगा , वैदिक गणित, इंग्लिश स्पीकिंग आदि विषयों में अनुभवी शिक्षक, शिक्षिकाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। छात्र-छात्रायें किन्ही चार विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें। शिविर का समय सुबह 7:30 बजे से 11:00 बजे तक और सांय 4:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक रखा गया है। प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं बालिका विभाग की प्रधानाचार्य मधु त्रिपाठी ने ग्रीष्मकालीन शिविर की शुरुआत करते हुये विद्यालय एवं नगर के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिविर में नये कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।