Tiger Attack on Farmer in Maheshpur Forest Department Takes Action बाघिन की तलाश में लगाए गए आठ कैमरे और एक पिंजरा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attack on Farmer in Maheshpur Forest Department Takes Action

बाघिन की तलाश में लगाए गए आठ कैमरे और एक पिंजरा

Lakhimpur-khiri News - महेशपुर के मूड़ा जवाहर गांव में एक सप्ताह पहले बाघ ने किसान मुन्ना लाल पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। वन विभाग ने चारों ओर आठ कैमरे और एक पिंजरा लगाया है। विभाग का कहना है कि हमला बाघिन का था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 20 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
बाघिन की तलाश में लगाए गए आठ कैमरे और एक पिंजरा

महेशपुर। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के गांव मूड़ा जवाहर में एक सप्ताह पहले बाघ ने एक किसान पर हमला करके घायल दिया था। इस घटना से वन टीम हरकत में आई और गांव के चारों तरफ आठ कैमरे और एक पिंजरा लगा दिया। वन विभाग का दावा है कि यह हमला बाघिन का है। बाघिन के साथ शावक भी मौजूद है। जिसको लेकर वन टीम अलर्ट है और लगातार इलाके में कांबिंग करके गांव वालों को जागरूक कर रही है। महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के गांव मूड़ा जवाहर में एक सप्ताह पहले गांव के ही मुन्ना लाल को बाघ ने हमला करके घायल कर दिया था। इस घटना से लोग गुस्से मे आ गये थे और लोगो ने गोला सिकंदराबाद मार्ग जाम करके अपना गुस्सा जाहिर किया था। इस घटना के बाद लगातार एक सप्ताह से रोज रेंजर निर्भय प्रताप शाही अपने साथ डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा, सुरेन्द्र पाल गौतम, वन दरोगा रोहित कुमार, प्रज्जवल श्रीवास्तव, माया प्रकाश, मित्र पाल सिंह तोमर वन रक्षक नरेन्द्र वर्मा को साथ लेकर मूड़ा जवाहर के आस पास खेतों में कांबिंग कर रहे है। वन टीम ने मूड़ा जवाहर गांव के चारों तरफ करीब आठ कैमरे और एक पिंजरा लगा दिया है। वन टीम का कहना है कि का दावा है हमला करने वाला बाघ नहीं बल्कि बाघिन है। बाघिन के साथ शावक भी है।रेंजर निर्भय प्रताप शाही ने लोगो से सतर्क रहने की अपील की है। इन्होने ग्रामीणों से कहा है कि कोई भी किसान खेतो की तरफ अकेले न जाये। समूह बनाकर और शोर शराबा करते हुए ही खेतो की तरफ जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।