Tragic Accident in Lakhimpur Speeding Car Claims Young Life अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचला, एक की मौत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Accident in Lakhimpur Speeding Car Claims Young Life

अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचला, एक की मौत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक तेज रफ्तार कार ने चार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय नागेंद्र कुमार नाले में गिर गया, जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए। सुबह नागेंद्र का शव नाले से बरामद हुआ। हादसे के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 23 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचला, एक की मौत

लखीमपुर। शहर में सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि एक युवक उछलकर नाले में जा गिरा। जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए। घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन नाले में गिरे युवक का किसी ने ध्यान नहीं दिया। सुबह नाले से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। शहर के मोहल्ला कमलापुर निवासी 22 वर्षीय नागेंद्र कुमार पुत्र विनोद के घर सोमवार को मुंडन संस्कार की पार्टी थी। रात करीब एक बजे वह अपने साथी अमित, यशवंत व अंश के साथ राजपैलेस के पास खड़े थे। मृतक नागेंद्र के चाचा सनी ने बताया कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और उसने युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नागेंद्र नाले में जा गिरा। जबकि अन्य सा​​थियों को हल्की फुल्की चोटें आईं। रात भर नाले में पड़े रहने की वजह से नागेंद्र की मौत हो गई। जोरदार आवाज के साथ हुई घटना को देखकर आसपास के लोग एकत्र होने लगे। भीड़ एकत्र होते देख कार चालक मौके से फरार हो गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

बचाई जा सकती थी नागेंद्र की जान

घटना के बाद किसी को भी नागेंद्र के नाले में पड़े होने की जानकारी नहीं थी। लोगों का कहना था कि मौके पर तीन लोग ही थे, जो घायल हो गये। किसी भी साथी को नागेंद्र के बारे में कोई जानकारी ही नहीं हो सकी। लिहाजा नागेंद्र रात भर नाले में पड़ा रहा। बताया जा रहा है कि साथियों को सुबह नागेंद्र का ध्यान आया तो उसकी तलाश की तो नाले में उसका शव उतराता हुआ दिखाई दिया। अगर रात में ही बाकी युवकों ने बता दिया होता कि उनके साथ नागेंद्र भी था। तो उसकी तलाश होती और वह नाले में मिल जाता, उसे अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बस सकती थी। बताया जाता है कि हादसे में नागेंद्र को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई थी। लेकिन बाकी घायल युवकों ने शराब पी रखी थी। नशे में उन्हें याद ही नहीं रहा कि नागेंद्र भी उनके साथ था। सुबह जब युवक सोकर जगे तब उन्हें याद आया कि नागेंद्र उनके साथ था और वहां हादसे के समय नाले में जा गिरा था। लोगों ने नाले में जाकर देखा और वहां से नागेंद्र का शव बरामद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।