Tragic Bike Collision Claims Lives of Cousins and Young Man in Mohammadi चचेरे भाइयों की हादसे में मौत से पसरा सन्नाटा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Bike Collision Claims Lives of Cousins and Young Man in Mohammadi

चचेरे भाइयों की हादसे में मौत से पसरा सन्नाटा

Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी के पकड़िया गांव के पास तेज रफ्तार बाइक टकराने से चचेरे भाइयों विमल और मुकेश की मौत हो गई। एक अन्य युवक सुरजीत भी दुर्घटना में घायल हुआ और इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। परिवार में शोक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 9 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
चचेरे भाइयों की हादसे में मौत से पसरा सन्नाटा

मोहम्मदी। क्षेत्र में टेढ़े नाथ धाम मार्ग पर गांव पकड़िया के पास तेज रफ्तार में बाइकों के टकराने से चचेरे भाइयों की मौत के बाद सन्नाटा पसरा है। दूसरे गांव के भी एक युवक की मौत से मातम है। पुलिस के अनुसार गुरुवार 2 बजे करीब टेढ़े नाथ धाम मार्ग पर बहादुर नगर और पकड़िया गांव के बीच सड़क पर हरिहरापुर निवासी विमल अपनी बाइक पर पीछे चचेरे भाई मुकेश को पीछे बिठाकर गैस सिलेंडर लेकर घर वापस आ रहे थे। वहीं पकड़िया निवासी सुरजीत अपनी बाइक से मोहम्मदी जा रहा था। पकड़िया गांव के पश्चिम पहुंचते ही तेज रफ्तार दोनों बाइकें आपस में टकरा गई थी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हालात नाजुक होने पर विमल और मुकेश को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया था। विमल की हालत नाजुक होने पर बरेली मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जबकि सुरजीत के परिजन इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया था। हरिहरापुर निवासी मृतक विमल दो भाई था। जिसमें छोटे की मौत हो गई है। पिता सालिक राम, बड़ा भाई शिवम और मां पुष्पा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि चचेरा भाई मुकेश अपने पिता आदेश और मां कुसुमा देवी का इकलौता पुत्र था। पकड़िया निवासी मृतक सुरजीत दो भाई था। बड़े भाई सुबोध का विवाह नहीं हुआ था। सुरजीत सात महीने पूर्व नवंबर में शाहजहांपुर के रौजा गांव की मधु से प्यार हो गया था जिस पर उसने कोर्ट में शादी रचा ली थी। इतने कम समय में सुहाग छिन जाने से स्तब्ध है। मां सरोज कुमारी समेत सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।