दो बाइकों की टक्कर एक युवक की मौत, साथी घायल
Lakhimpur-khiri News - थाना निघासन क्षेत्र के लुधौरी जाने के दौरान दो युवकों का सड़क हादसा हुआ। हादसे में 22 वर्षीय रामानुज की मौत हो गई, जबकि उसके साथी रवि गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने रवि को जिला अस्पताल भेजा और शव को...

थाना निघासन क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक किसी काम क्षेत्र के गांव लुधौरी जा रहे थे। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। थाना निघासन क्षेत्र के गांव पुरैना निवासी कैलाश का 22 वर्षीय पुत्र रामानुज और इसी गांव के निवासी तोताराम का पुत्र रवि सोमवार की शाम घर से बाइक लेकर लुधौरी जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह रानीगंज और लुधौरी के बीच पहुंचे। अचानक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में रामानुज की मौके पर मौत हो गई, जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हुई है। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग मौके से भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।