युवक ने खाया जहर, मौत
Lakhimpur-khiri News - सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव तेंदुआ निवासी दुर्गेश ने गुरुवार रात अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ सेवन किया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्गेश की शादी मडराही गांव...

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की ढाई माह पहले शादी हुई थी। गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव तेंदुआ निवासी राम सागर के 25 वर्षीय बेटे दुर्गेश ने गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन दुर्गेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि दुर्गेश की शादी मडराही गांव से हुई थी। अभी शादी को ढाई माह भी नहीं बीता था और यह घटना हो गई। उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई तो घर पर सिर्फ पति और पत्नी ही थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।