lucknow kakori double murder case revealed up police constable committed crime in suspect of illicit relations 'मिलना है...', सिपाही की पत्‍नी की कॉल पर दोस्‍त रोहित संग पहुंचा था मनोज; लखनऊ डबल मर्डर का खुलासा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lucknow kakori double murder case revealed up police constable committed crime in suspect of illicit relations

'मिलना है...', सिपाही की पत्‍नी की कॉल पर दोस्‍त रोहित संग पहुंचा था मनोज; लखनऊ डबल मर्डर का खुलासा

  • काकोरी के पानखेड़ा के रहने वाले मनोज राजपूत शुक्रवार रात आठ बजे दोस्त रोहित के साथ निकला था। पुरैना में एक भण्डारे में शामिल होने के बीच मनोज के पास प्रेमिका की कॉल आई, उसने उसे खुर्रमपुर बुलाया। दोस्त रोहित के साथ बाइक से मिलने पहुंचा। लेकिन वहां प्रेमिका की जगह उसका सिपाही पति और दो भाई मिले।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊSun, 23 March 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
'मिलना है...', सिपाही की पत्‍नी की कॉल पर दोस्‍त रोहित संग पहुंचा था मनोज; लखनऊ डबल मर्डर का खुलासा

Lucknow Double Murder Case Solved: लखनऊ के खुर्रमपुर में आईटीआई छात्र और उसके दोस्त की गला रेतकर हत्या लखीमपुर में तैनात सिपाही ने की थी। वारदात में उसके दो साले, दोस्त भी थे। छात्र को सिपाही की पत्नी और कथित प्रेमिका ने कॉल कर मिलने बुलाया था। प्रेमिका ने कॉल पर मिलने के लिए जल्‍दी आने को कहा था। इस कॉल पर छात्र मनोज अपने दोस्‍त रोहित के साथ पहुंचा था। पूछताछ में महिला ने वारदात खोल दी। पुलिस ने सिपाही समेत चार को हिरासत में ले लिया है।

मुलाकात करनी है, जल्दी आओ

काकोरी के पानखेड़ा के रहने वाले मनोज राजपूत शुक्रवार रात आठ बजे दोस्त रोहित के साथ निकला था। पुरैना में एक भण्डारे में शामिल होने के बीच मनोज के पास प्रेमिका की कॉल आई, उसने उसे खुर्रमपुर बुलाया। दोस्त रोहित के साथ बाइक से मिलने पहुंचा। प्रेमिका की जगह उसका सिपाही पति और दो भाई मिले। आरोपितों ने हंसिये से प्रहार कर मनोज की हत्या कर दी। बचाव पर रोहित को भी मार दिया। सिपाही शुक्रवार सुबह लखीमपुर से घर आया था। रात को कत्ल के बाद तड़के लखीमपुर लौट गया। सर्विलांस की मदद से सिपाही को दबोचा गया। सिपाही की पत्नी, दो साले भी धरे गए। एसीपी काकोरी शकील अहमद के मुताबिक हत्याकांड में एक सिपाही की मुख्य भूमिका आई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। दो अन्य संदिग्ध पकड़े गए हैं। अन्य की तलाश में छह टीमें दबिश दी रही हैं।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में एनकाउंटर के ठीक बाद डबल मर्डर, दो दोस्तों की हत्या कर बीच सड़क फेंके शव

क्‍या हुआ था?

काकोरी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग पर दो दोस्तों की सरेराह गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। वारदात को करीब छह लोगों ने अंजाम दिया था। वे खेत में खून से सना बांका फेंक कर भाग गए थे। राहगीरों ने खून से लथपथ शव पड़े देखा तो शोर मचाया। सरेराह दोहरे हत्याकांड की सूचना पर काकोरी पुलिस भी हड़बड़ा गई। आनन-फानन में इंस्पेक्टर काकोरी टीम के साथ पहुंचे। इस बीच, मारे गए युवकों के घर वाले भी आ गए, जिनकी पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी हुई।

ये भी पढ़ें:सौरभ मर्डर में जोड़नी होगी सबूतों की कड़ियां, तभी मिलेगी मुस्‍कान-साहिल को सजा

रेलवे की परीक्षा पास कर चुका था रोहित

मनोज आईटीआई का छात्र था। वहीं, रोहित रेलवे की परीक्षा पास कर चुका था। चचेरे भाई सतीश के मुताबिक हत्या की सूचना मिलने के बाद वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बिना परिवार के आए ही शवों को हटाने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर मनोज के पिता रामनरेश की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई।