12वीं की छात्रा संग छेड़खानी, केस दर्ज
Lucknow News - मलिहाबाद में 12वीं की छात्रा के साथ परीक्षा देने के दौरान तीन युवकों ने छेड़खानी की। छात्रा ने टीचर को शिकायत की और आगे की सीट पर बैठ गई। परीक्षा के बाद, आरोपियों ने छात्रा के चाचा से भी गाली गलौच की।...

मलिहाबाद, संवाददाता। परीक्षा देने गई 12वीं की छात्रा से तीन युवकों ने छेड़खानी की। परीक्षा से लौटते समय आरोपियों ने फिर उसका पीछा कर रास्ते में छात्रा के चाचा से गाली गलौच की। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मलिहाबाद इलाके की 12वीं की छात्रा की निजी स्कूल में परीक्षा चल रही है। आरोप है कि जब वह परीक्षा देने पहुंची तो वहां मौजूद तीन युवकों ने उससे अभद्र टिप्पणी की और छेड़खानी की। उसने इसकी शिकायत टीचर की थी। जिसके चलते टीचर ने उसे आगे वाली सीट पर बैठा दिया। इसके बाद भी आरोपी नहीं मानें और उन लोगों ने फिर छेड़खानी की। आरोप है कि जब छात्रा अपने चाचा के साथ परीक्षा देकर घर जा रही थी। तब आरोपियों ने पीछा करते हुए रास्ते में छात्रा के चाचा से गाली गलौच किया। घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।