Agriculture Minister Sunil Pratap Shahi Urges Strategic Planning for Kharif Season 2025 दो वर्ष एवं पांच वर्ष की रणनीति बनाकर कार्य करें कृषि विभाग के अधिकारी- शाही, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAgriculture Minister Sunil Pratap Shahi Urges Strategic Planning for Kharif Season 2025

दो वर्ष एवं पांच वर्ष की रणनीति बनाकर कार्य करें कृषि विभाग के अधिकारी- शाही

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
दो वर्ष एवं पांच वर्ष की रणनीति बनाकर कार्य करें कृषि विभाग के अधिकारी- शाही

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे दो वर्ष तथा पांच वर्ष के लिए रणनीति बनाकर उस पर अभी से कार्य करना प्रारम्भ करें। श्री शाही खरीफ सीजन-2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि निदेशालय में बैठक कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने खरीफ सीजन में उत्पादन, उत्पादकता तथा कृषि तकनीक के प्रभावी उपयोग, रबी सीजन की तैयारी की अग्रिम रणनीति बनाने के साथ-साथ कृषि विभाग के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।

खरीफ सीजन की तैयारी बैठक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को समय पर उचित मात्रा में बीज, खाद तथा कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जाए। निदेशालय के सभी उच्चाधिकारी जिलों में जाकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें, जिससे किसानों की वास्तविक समस्या को समझा जा सके। उन्होंने कहा कि हमें किसानों को क्रॉप शिफ्टिंग के लिए प्रेरित करते हुए प्रदेश में दलहन और तिलहन उत्पादन बढ़ाना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढैंचा के बीज तथा उचित मात्रा में जिप्सम किसानों को समय पर उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कृषि विभाग के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किये जाने वाली कार्यक्रमों में क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर, महिला किसानों के विशेष प्रोत्साहन, एग्री टूरिज्म को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रम विशेष रूप से शामिल किये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव रवीन्द्र ने कहा कि किसानों को लाइन सोइंग के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। साथ ही समय-समय पर मृदा स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाना चाहिए। जिससे किसान अपने खेतों पर उपयुक्त फसल, उचित मात्रा में सिंचाई तथा उर्वरकों को प्रयोग कर सकें। बैठक में कृषि व उससे जुड़े विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।