Akhilesh Yadav Calls for Abolition of ED Critiques BJP s Governance कांग्रेस ने ईडी बनाई आज उसे भी परेशानी हो रही: अखिलेश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Calls for Abolition of ED Critiques BJP s Governance

कांग्रेस ने ईडी बनाई आज उसे भी परेशानी हो रही: अखिलेश

Lucknow News - - ईडी को खत्म कर देना चाहिए लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस ने ईडी बनाई आज उसे भी परेशानी हो रही: अखिलेश

- ईडी को खत्म कर देना चाहिए लखनऊ, विशेष संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस ने ईडी बनाई थी। उसे भी आज इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए। आर्थिक अपराध के मामलों को देखने के लिए इनकम टैक्स समेत कई संस्थाएं हैं। सपा मुखिया ने बुधवार को भुवनेश्वर में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि जब ईडी का कानून कांग्रेस की सरकार ने बनाया था, तब उस समय बहुत दलों ने इसका विरोध किया था। हमें जानकारी मिली थी कि महाराष्ट्र में जो नेता भाजपा के खिलाफ थे, वे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से बच नहीं पाए। जब लोग जीएसटी दे रहे हैं, इनकम टैक्स जैसा विभाग है तो ईडी की क्या जरूरत है? नोटबंदी के बाद उत्तर प्रदेश में जगह-जगह बहुत पैसे निकले थे। यूपी में आईएएस भी भ्रष्टाचार करके गायब हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। यूपी में इंवेस्टमेंट में सरकार जो इंसेंटिव दे रही है उसमें कमीशन लिया जा रहा है। संविधान के अनुसार शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में जो आरक्षण दिया गया है, उसे लागू करना चाहिए। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम सेकुलर दलों ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था।

अखिलेश ने कुंभ को लेकर कहा कि हम समाजवादी लोग हर कुंभ में जाते रहे हैं। नेताजी मुलायम सिंह ने भी स्नान किया था, तस्वीरें हैं, लेकिन पिछले कुंभ में भाजपा के ये बड़े-बड़े नेता नहीं दिखाई दिए। प्रयागराज कुंभ में जो खो गए सब हिंदू श्रद्धालु हैं लेकिन उनको लेकर सरकार की तरफ से कोई सूची नहीं आयी। भगदड़ में हुई मौतों की जानकारी नहीं दी गई। सरकार मृतकों की सही सूची इसलिए नहीं दे रही है ताकि उसे मुआवजा न देना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।