युवा कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्रों में पूरी ताकत लगा दें : अखिलेश
Lucknow News - -हमें अपनी भाषा, व्यवहार और आचरण ठीक रखना है लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी

-हमें अपनी भाषा, व्यवहार और आचरण ठीक रखना है लखनऊ, विशेष संवाददाता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2027 का विधानसभा चुनाव लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। भाजपा-आरएसएस के एजेंडा को ध्वस्त करने की मुख्य जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं की होगी। वे अभी से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पूरी ताकत से जुटकर बूथस्तर तक लोगों को जोड़ने का काम करें।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी युवजन सभा की बैठक में ये बातें कहीं। इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद संजय लाठर, सभा के अध्यक्ष मोहम्मद फहद व प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि मौजूद रहे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा की साजिशों से सावधन रहना है। जनता के बीच उजागर करना है। हमें अपनी भाषा संयत रखनी हैं अपना व्यवहार और आचरण ठीक रखना है। पीडीए का मुकाबला भाजपाई एनडीए से है। पीडीए सबको साथ लेकर चलता है। पीड़ित, शोषित, वंचित, दुःखी, अपमानित सभी पीडीए है। पीडीए ही नौजवानों को नौकरी दिलाएगी। सबको उनका हक और सम्मान दिलाएगी। पीडीए की सरकार में कोई भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने नौजवानों से कहा कि वे पीडीए की जीत और एनडीए की पराजय के लिए जी-जान से जुट जाएं। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के यूपी दौरे के संदर्भ में कहा कि जो राजा नहीं बनते हैं, दूसरों को राजा बनाते हैं, वह काफी सक्रिय हैं। ऐसे में हम लोगों को अपना संगठन का काम तेज करना है इसलिए जल्द पार्टी के अन्य संगठनों की बैठकें होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।