Auto Driver Killed After Rape and Murder of Woman in Malihabad मलिहाबाद में हुई मुठभेड़ की होगी मजिस्ट्रियल जांच, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAuto Driver Killed After Rape and Murder of Woman in Malihabad

मलिहाबाद में हुई मुठभेड़ की होगी मजिस्ट्रियल जांच

Lucknow News - - मारे गए गैंगस्टर पर पुलिस पर हमला करने का मुकदमा -9 एमएम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 March 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
मलिहाबाद में हुई मुठभेड़ की होगी मजिस्ट्रियल जांच

मलिहाबाद में गुरुवार रात रेप और लूट के बाद महिला की हत्या करने वाले ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मां के सुपुर्द किया। मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मुकदमा भी मलिहाबाद कोतवाली में दर्ज हुआ। वहीं, मुठभेड़ में मारे गए ड्राइवर के भाई को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव और सिपाही पर की थी फायरिंग

इंस्पेक्टर मलिहाबाद बैजनाथ के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अजय कुमार द्विवेदी ने पुलिस के घेराबंदी करने पर 9 एमएम की पिस्टल से फायरिंग की थी। देवम होटल के पास हुई मुठभेड़ के दौरान अजय ने कई राउंड फायरिंग की थी। मड़ियांव इंस्पेक्टर एवं स्वॉट टीम प्रभारी शिवानन्द मिश्र और सिपाही अतुल कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी थी। पुलिस ने अजय को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। पर, बदमाश लगातार फायरिंग करता रहा। इसके बाद पुलिस ने अजय पर जवाबी फायरिंग की और दो गोली लगने से वह मारा गया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने मलिहाबाद कोतवाली में अजय द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस टीम पर जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगी है। बदमाश के पास से पुलिस को 9 एमएम की पिस्टल मिली।

रात में चलाते थे ऑटो, अकेली महिलाओं पर रहती थी नजर

मुठभेड़ में ढेर हुए अजय के भाई दिनेश को पुलिस ने गुरुवार सुबह पकड़ा था। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि वह लोग अधिकतर रात में ऑटो चलाते थे। विशेष रूप से अकेली महिला या युवती को ऑटो में बैठाते थे। जिनके साथ कई बार छेड़छाड़ और लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

बार-बार फोन मिलाने पर मार डाला

पुलिस की जांच में दिनेश ने बताया कि ऑटो में बैठने के बाद महिला लगातार कॉल मिला रही थी। किसी से बात करते हुए लोकेशन भी भेजी थी। ऐसे में उन्हें पकड़े जाने का डर था। मलिहाबाद ले जाकर रेप की कोशिश की और सामान लूट लिया। इसके बाद गला घोंट कर महिला की हत्या कर शव को बाग में फेंक कर दोनों लोग भाग गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।