सेंट्रल बार चुनाव के लिए 128 वकीलों ने किया नामांकन
Lucknow News - सेंट्रल बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए 128 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 28 अप्रैल को मतदान...

सेंट्रल बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। अध्यक्ष, महासचिव समेत कई पदों के लिए 128 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्य चुनाव अधिकारी उमाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तीन, महासचिव पद पर पांच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 11, उपाध्यक्ष मध्य पद के लिए 11 , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो , कोषाध्यक्ष पद पर 8, संयुक्त सचिव पद पर 34, वरिष्ठ कार्यकारिणी पद पर 16 तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए 38 अधिवक्ताओं ने पर्चा दाखिल किया है। हाईकोर्ट ने चुनाव कराने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता पीएन श्रीवास्तव को एल्डर कमेटी का चेयरमैन तथा उमाशंकर श्रीवास्तव को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। करीब 4000 अधिवक्ता 28 अप्रैल को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
आज नामांकन पत्रों की जांच होगी
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 11 को नाम वापसी तथा 12 अप्रैल को प्रत्याशियों के नाम का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 28 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। अगले दिन 29 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू होगी, जो परिणाम आने तक जारी रहेगी।
वन बार वन वोटर का सिद्धांत लागू होगा
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि वन बार वन वोटर का सिद्धांत लागू किया जाएगा। अवध बार, लखनऊ बार तथा जनपद की अन्य सभी बार एसोसिएशन से 2024-25 में हुए चुनाव की मतदाता सूची मंगाई गई है। इससे मिलान के बाद अंतिम मतदाता सूची तैयार होगी।
नामांकन के चलते बाधित रहा ट्रैफिक
नमांकन के चलते कचहरी रोड पर ट्रैफिक बाधित रहा। प्रत्याशी अधिवक्ता अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे। उनके साथी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इससे न्यायालय का कामकाज भी बाधित रहा। प्रत्याशियों के समर्थन में वकीलों का हुजूम देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।