दूषित पानी की समस्या से जूझ रहे आजाद नगर के लोग
Lucknow News - लखनऊ के कैंट विधानसभा के गीतापल्ली वार्ड में आजाद नगर में महीनों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। क्षेत्रीय निवासी मुशर्रफ इमाम ने बताया कि इससे बच्चों और बुजुर्गों को पेट संबंधी समस्याएं हो रही हैं।...

लखनऊ। कैंट विधानसभा के गीतापल्ली वार्ड के आजाद नगर में गंदा, बदबूदार, झाग वाले पानी की आपूर्ति महीनों से हो रही है। क्षेत्रीय लोग और समाज सेवी कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत करा चुके हैं। क्षेत्रीय निवासी व समाजसेवी मुशर्रफ इमाम ने बताया कि आजाद नगर के अंबेडकर पार्क की आसपास की गलियों में लगातार बदबूदार पानी आने से इसे पीकर बच्चे और बुजुर्गों को पेट संबंधी तमाम तरह की शिकायतें शुरू हो गई हैं। कुछ बच्चों का अस्पताल में भी इलाज चल रहा है। कहा कि जलकल जोन 5 के जेई दीपक त्रिपाठी को अवगत कराया जा चुका है। कई बार उनसे समस्या दूर करवाने के लिए अनुरोध भी किया जा चुका है। बावजूद इसके समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। इसी तरह से वार्ड में अलग अलग गलियों में लोगों को पेयजल संबंधी इन समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।