गायों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर दिए
Lucknow News - लखनऊ के बीकेटी के गढ़ा गांव स्थित गोशाला में गायों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं। विधायक योगेश शुक्ला ने गौ सेवा के महत्व पर जोर दिया और ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने...

लखनऊ। बीकेटी के गढ़ा गांव स्थित गोशाला में गायों को गर्मी से बचाने के लिये कूलर लगाए गए हैं। गौ सेवा कार्यक्रम में मौजूद बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि गौ सेवा से बढ़ककर कोई पुनीत कार्य नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिये ग्रामीणों से योजना में आवेदन करने की बात कही। सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक और निर्माधीन ज्ञानशिला विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने गौशाला को यह कूलर दिये हैं। उन्होंने गौ सेवा की साथ ही ग्रामीणों से गायों की सेवा के लिये आवाह्न किया। इस मौके पर गढ़ा गांव के प्रधान वीरपाल यादव, पूर्व प्रधान जगदीश यादव, कुलदीप, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद फुरकान, शानू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।