Demand to Dismiss Cases Against Samajwadi Women s Assembly Leaders पुलिस कमिश्नर से सपा नेताओं पर दर्ज मुकदमा खत्म करने की मांग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDemand to Dismiss Cases Against Samajwadi Women s Assembly Leaders

पुलिस कमिश्नर से सपा नेताओं पर दर्ज मुकदमा खत्म करने की मांग

Lucknow News - समाजवादी महिला सभा नेताओं के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे को खत्म करने की मांग की गई। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर यह मांग रखी। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख पर की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस कमिश्नर से सपा नेताओं पर दर्ज मुकदमा खत्म करने की मांग

समाजवादी महिला सभा नेताओं के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे को खत्म करने की मांग की गई। गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने चार सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल संग पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन के मुताबिक सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसके विरोध में समाजवादी महिला सभा ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद ही महिला सभा के करीब 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर से राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक रंजन, ज्ञानेश्वर प्रसाद पाण्डेय और संदीप यादव के साथ मुलाकात कर मुकदमा खत्म करने की मांग रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।