फार्मासिस्ट चुनाव के नतीजों पर रार, दो माह बाद भी अधूरी जांच
Lucknow News - डिप्लोमा फार्मासिस्ट के चुनाव के नतीजे आने के बाद विवाद बढ़ गया है। दूसरे पक्ष ने चुनाव पर आपत्ति जताई और विजयी पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशक से शिकायत की। जांच अधिकारी को नियुक्त किया गया,...

डिप्लोमा फार्मासिस्ट की जिला इकाई का चुनाव नतीजे आने के बाद से उपजा विवाद शांत नहीं हो रहा है। नतीजे आने के बाद दूसरे पक्ष ने चुनाव पर आपत्ति दर्ज कराई। जिस पर विजयी पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशक से शिकायत की। महानिदेशक ने अपर निदेशक लखनऊ मंडल को जांच अधिकारी नामित किया। उसके बाद से दो बार स्वास्थ्य महानिदेशक अपर निदेशक को पत्र लिखकर जांच आख्या मांग चुके हैं। लेकिन अभी तक रिपोर्ट का पता नहीं है। आरोप हैं कि विवाद का फैसला न होने से नई कार्यकारिणी संगठन से जुड़े काम नहीं कर पा रही है। लखनऊ में डिप्लोमा फार्मासिस्ट का चुनाव चार जनवरी को बलरामपुर अस्पताल के विज्ञान भवन में हुआ था। चुनाव का नतीजा उसी दिन आ गया था। सभी पदाधिकारी र्निविरोध चुने गए थे। शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसके बाद दूसरे पक्ष ने चुनाव पर आपत्ति जताई। निर्वाचित पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशक से शिकायत की। साथ ही दूसरे पक्ष पर गलत तरीके से चुनाव कराने का आरोप लगाया। इस पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने अपर निदेशक लखनऊ मंडल को जांच के आदेश दिए। 15 दिन में रिपोर्ट तलब की। दो माह बीतने के बाद भी जांच आख्या महानिदेशक को नहीं मिली है। जबकि महानिदेशक अपर निदेशक से दो बार आख्या मांग चुके हैं। इस संबंध में महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।