DM Directs Urgent Repairs and Maintenance Before Monsoon to Prevent Accidents डीएम का अल्टीमेटम, बारिश से पहले पूरे कर लें सीवर के काम, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDM Directs Urgent Repairs and Maintenance Before Monsoon to Prevent Accidents

डीएम का अल्टीमेटम, बारिश से पहले पूरे कर लें सीवर के काम

Lucknow News - डीएम ने जलनिगम को निर्देश दिया है कि मानसून से पहले सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए। बारिश में खुदी सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं। बैठक में जल निकासी, सीवर और निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
डीएम का अल्टीमेटम, बारिश से पहले पूरे कर लें सीवर के काम

जलनिगम को डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी कार्य करना हो उसे मानसून आने से पहले निपटा लें। बारिश में खुदी सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं। शुक्रवार को एनआईसी सभागार में डीएम विशाख जी ने पानी, सीवर, जल निकासी और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक की शुरुआत गोमती को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जल निगम की ओर से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा से हुई। अधीक्षण अभियंता जल निगम ने डीएम को बताया गया कि 33 नालों में से 26 नालों (डिस्चार्ज 497.60 एमएलडी) के संचालन एवं रखरखाव का कार्य उनका विभाग करा रहा है।

जो शेष आठ नाले (डिस्चार्ज 108.16 एमएलडी) सीधे गोमती में मिल रहे हैं उनके ट्रीटमेंट का कार्य प्रगति पर है। पांच में से चार नालों का पानी साफ करने के लिए दो एसटीपी (क्षमता 3.5 एमएलडी एवं 50 एमएलडी) के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। सई नदी में गिरने वाले नाले का पानी साफ करने के लिए एनएमसीजी स्वीकृति के बाद 100 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का टेंडर हो चुका है। गोमती व सहायक नदियों में जिलने वाले 34 नालों से 779.49 एमएलडी का डिस्चार्ज हो रहा है। इनके मुकाबले 605 एमएलडी क्षमता के पानी साफ करने वाले आठ एसटीपी काम कर रहे हैं। 72.50 एमएलडी क्षमता वाले तीन एसटीपी का निर्माण चल रहा है। इनके अलावा तीन और एसटीपी 295 एमएलडी क्षमता वाले प्रस्तावित हैं। इनका निर्माण हो जाने के बाद जल शोधन की क्षमता 973 एमएलडी को जाएगी। डीएम ने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले सड़कों की मरम्मत का कार्य किसी भी सूरत में पूरा कर लें। सड़क खोद रहे हैं तो समय पर मरम्मत भी करें नगरीय क्षेत्रों में पानी की सप्लाई और अमृत 2.0 योजना की भी समीक्षा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि पाइपलाइन बिछा रहे हैं तो समय पर सड़कों की मरम्मत भी करा लें। आमजन को खुदी सड़कों की वजह से कोई दिक्कत न होने पाए। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को समय से पूरा भी कराएं। बैठक में मलिहाबाद नगर पंचायत में दो नए जलकल परिसर के लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए। सुएज को निर्देश, सीवर-मैनहोल की सफाई जांचें सुएज इंडिया को डीएम ने निर्देश दिए कि बारिश से पहले सीवर मैनहोल की सफाई का सत्यापन कर लें। जल निगम के अधिकारी मौके पर निरीक्षण करते हुए यह देख लें कि सभी सीवेज पम्पिंग स्टेशन सही चल रहे हैं या नहीं। यदि कोई गड़बड़ हो तो मानसून आने से पहले दुरुस्त करा लें। सुएज इंडिया को चेतावनी दी गई कि बारिश में जल भराव न हो इसका पूरा ध्यान रखें। इसके अलावा नगर निगम को नाला सफाई का कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।