Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectric Wire Sparks Fire in Itauja Village Farmer Seeks Compensation
तारों से निकली चिनगारी से दो बीघा खेत हुए खाक
Lucknow News - इटौंजा के अकड़रिया खूर्द गांव में बुधवार को बिजली के तार से निकली चिनगारी से त्रिभुवन यादव का खेत जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, जिससे आग नहीं बढ़ी। त्रिभुवन इटौंजा गए थे और अब...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 10:13 PM

इटौंजा। इटौंजा क्षेत्र के अकड़रिया खूर्द गांव में बुधवार दोपहर बिजली के तार से निकली चिनगारी से त्रिभुवन यादव का खेत जलाकर राख हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तार में कौवा के टकराने से चिनगारी निकली थी। आग लगने के दौरान त्रिभुवन किसी काम से इटौंजा गए हुए थे। गेहूं की फसल जलता देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस कारण आग आगे नहीं बढ़ सकी। आग की सूचना पर बिजली काट दी गई। करीब तीन घंटे तक क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में बिजली बाधित रहीं। किसान त्रिभुवन ने प्रशासन से जले हुए गेहूं की फसल की आर्थिक सहायता की मांग की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।