Electricity Theft Crackdown 17 Caught in Uttar Pradesh चोरी की बिजली से चलते मिले एसी कूलर , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectricity Theft Crackdown 17 Caught in Uttar Pradesh

चोरी की बिजली से चलते मिले एसी कूलर

Lucknow News - - लेसा ने 17 लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर कराई लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की बिजली से चलते मिले एसी कूलर

लेसा ने बुधवार को चौपटिया, गऊघाट, राधाग्राम और यूपीआईएल उपकेंद्र के अंतर्गत बिजली चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 17 लोग कटिया लगाकर एसी-कूलर चला रहे थे। बिजली अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने वीडियो बनाकर सभी अवैध कनेक्शन काट दिए। बिजली गुल होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और कर्मचारियों से कनेक्शन जोड़ने का दबाव डालने लगे।

लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि टीम ने चौपटिया के हाता सितारा बेगम में दो लोग बिजली चोरी करते पकड़ा। वहीं गऊघाट के काले की गली में चार, राधाग्राम के राईसनगर में छह और यूपीआईएल के तकिया गणेशगंज में पांच लोगों के घरों में कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। इन घरों में चोरी की बिजली से एसी कुलर चल रहे थे। इन घरों में 26 किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी। सभी बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।