Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEPS-95 Pensioners Demand Increased Pension in Meeting with Defense Minister Rajnath Singh
ईपीएस-95 पेंशनर्स ने रक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Lucknow News - ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिला और पेंशनरों की मांगों को पेश किया। समिति ने बताया कि देशभर में 78 लाख पेंशनभोगी हैं जिन्हें केवल एक हजार से...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 20 April 2025 08:21 PM

ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ईपीएस पेंशनर्स की मांगों को रखा। समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री को बताया कि पूरे देश में 78 लाख पेंशनभोगी हैं। उन्हें केवल एक हजार से तीन हजार तक पेंशन मिलती है। कई बार ज्ञापन दिया लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष गिरजा शंकर त्रिपाठी, मंडल सचिव अशोक बाजपेई, जिला सचिव राम दरश चौधरी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।