Fatal Car Collision in Rahimabad Shuttering Worker Dies Six Injured कारों में हुई भिड़ंत में शटरिंग कारीगर की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFatal Car Collision in Rahimabad Shuttering Worker Dies Six Injured

कारों में हुई भिड़ंत में शटरिंग कारीगर की मौत

Lucknow News - रहीमाबाद में जिंदोर गांव के पास मंगलवार को विपरीत दिशा से आ रही कारों की भिड़ंत में एक शटरिंग कारीगर की मौत हो गई। हादसे में घायल छह लोगों का इलाज चल रहा है। आमिर अली और उसके साथी मलिहाबाद जा रहे थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 12 March 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
कारों में हुई भिड़ंत में शटरिंग कारीगर की मौत

रहीमाबाद। रहीमाबाद जिंदोर गांव के पास मंगलवार को विपरीत दिशा से आ रही कारों में भिड़ंत होने से घायल शटरिंग कारीगर की मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल छह लोगों को इलाज चल रहा है। मुसीबतगंज निवासी आमिर अली मंगलवार को ट्रांसपोर्ट बंद कर पिता नसरत अली, गोपालपुर निवासी जलील और शकील के साथ मलिहाबाद जा रहे थे। जिंदौर गांव के पास सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। जिसके कारण एक मलिहाबाद से रहीमाबाद की तरफ आने वाले एक रोड बंद है। आमिर अली के मुताबिक जिंदौर के पास मलिहाबाद की तरफ से आ रही कार सामने से टकरा गई थी। हादसे में पारा बुद्धेश्वर निवासी शटरिंग कारीगर मो. शकील गम्भीर रूप से घायल हुआ था। जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य का इलाज हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।