खेल: इलाइट ईगल्स ने भरी उड़ान, फीयरलेस फाइटर्स जीता
Lucknow News - सैयद नावेद शीरी मेमोरियल वीमेंस टी-20 टूर्नामेंट लखनऊ, संवादादाता। इलाइट ईगल्स और फीयरलेस फाइटर्स

लखनऊ, संवादादाता। इलाइट ईगल्स और फीयरलेस फाइटर्स ने सैयद नावेद शीरी मेमोरियल वीमेंस टी-20 टूर्नामेंट के लीग मैच में जीत के साथ पूरे अंक बटोरे। बुधवार को डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में प्लेयर ऑफ मैच इशिता वर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर फीयरलेस फाइटर्स ने क्रिकेट एवेंजर्स को 86 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फीयरलेस फाइटर्स ने तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। इशिता ने 52 गेंदों में 11 चौके की सहायता से 61 रनों क अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में क्रिकेट एवेंजर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 106 रनों पर सिमट गई। चांदनी शर्मा ने सबसे अधिक 16 रन बनाए। फीयरलेस की ओर से शिवानी मौर्या और तनु सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जय श्री यादव की हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर इलाइट ईगल्स ने स्काई सर्फर्स को 10 रनों से हराया। इलाइट ईगल्स के 102 रनों के जवाब में सर्फर्स की टीम 92 रनों पर ढेर हो गई। विजयी टीम की ओर से जय श्री यादव ने 34 गेंदों में पांच चौके की सहायता से 35 रन बनाए और पराजित टीम के दो विकेट भी लिए। पराजित टीम से साधना यादव ने 12 रन बनाए और दहाई के अंक तक पहुंची। कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।