खेल ज्ञानोत्सव : भोजपुर के दो प्रतिभागियों को तीसरा स्थान
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का डिवीजन स्तरीय फाइनल आयोजित किया। भोजपुर जिले से एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों असगर हुसैन और मजहर अली...

आरा, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का डिवीजन स्तरीय फाइनल का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल ज्ञानोत्सव में बिहार के पटना, भोजपुर, नालंदा, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों से कुल 18 टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इनमें भोजपुर जिले से कुल चार टीमों के आठ प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। जिले का गौरव बढ़ाते हुए एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय जगदीशपुर के दो विद्यार्थी असगर हुसैन और मजहर अली वारसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। अब इन दोनों होनहार विद्यार्थियों का 17 अप्रैल को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।