तैराकी सीख रहा युवक ट्रेनर के सामने डूबा
Prayagraj News - गऊघाट पर तैराकी सीखते समय एक युवक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अमन यादव, जो पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा था, पिछले 20 दिनों से तैराकी सीख रहा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और शव को...

गऊघाट पर यमुना नदी में बुधवार को तैराकी सीखने के दौरान ट्रेनर के सामने डूबने से युवक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इंस्पेक्टर का 20 वर्षीय बेटा अमन यादव पिछले 20 दिन से तैराकी सीखने जा रहा था। अमन अपनी तीन बहनों में इकलौता था। झूंसी के छतनाग रोड के ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी रामनिरंजन यादव पुलिस इंस्पेक्टर हैं। उनकी वर्तमान में सुल्तानपुर जिले में तैनाती है। पुलिस इंस्पेक्टर का इकलौता बेटा अमन यादव ईविंग क्रिश्चिन कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने एनसीसी भी ज्वाइन की थी। अमन अपने दोस्तों के साथ पिछले 20 दिनों से तैराकी सीखने गऊघाट जा रहा था। वह बुधवार को दोस्तों के साथ गऊघाट पर यमुना नदी में ट्रेनर की देखरेख में तैराकी सीख रहा था। ट्रेनर ने उसे आगे बुलाया, तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। आननफानन अमन को बाहर निकालकर एसआरएन अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर बिलखते परिजन भी पहुंच गए। मुट्ठीगंज थाना प्रभारी सुनील बाजपेयी ने बताया कि तैराकी सीखने के दौरान अमन की डूबने से मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।