आवासीय इलाके में चल रही फैक्टरी धधकी, तीन गाड़ियां जलीं
Lucknow News - पांच दकमल ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया तीन किमी दूर से

फैजुल्लागंज स्थित बंधा रोड पर शनिवार को आवासीय इलाके में चल रही ग्लो साइन बोर्ड फैक्टरी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। फैक्टरी से लपटें और धुआं निकलता देख अफरा- तफरी मच गई। धुआं तीन किमी दूर से दिखाई दे रहा था। अग्निशमन कर्मियों ने पांच दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक आग की चपेट में आकर दो बाइक, एक स्कूटी व अन्य सामान जल गया था। बंधा रोड पर कपिल कपूर स्टार परिवार इंडिया लिमिटेड नाम से ग्लो साइन बोर्ड फैक्टरी चलाते हैं। शाम को फैक्टरी में लोग काम कर रहे थे। इस बीच करीब चार बजे दूसरे मंजिल से लपटें निकलने लगीं। लपटें देख वहां मौजूद लोगों ने चीख पुकार मचा आग बुझाना शुरू किया। आग देख आसपास रह लोग भी घर से बाहर निकल आए। आग बढ़ती देख पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना पर एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एफएसओ के मुताबकि दमकलकर्मी पहुंचे तो दूसरे फैक्टरी के दूसरी मंजिल से लपटें निकल रही थीं। आग की भयावहता देख इन्दिरानगर व चौक फायर स्टेशन से दो-दो दमकल और बुला ली गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आकर दो बाइक और एक स्कूटी भी जल गई। साथ की फैक्टरी का काफी सामान भी आग की चपेट में आ गया। एफएसओ ने बताया कि फैक्टरी में बड़ी मात्रा में बोर्ड, प्लास्टिक का सामन, ग्लू व कैमिकल होने से आग तेजी से धधकी। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। फैक्टरी की फायर एनओसी नहीं है। जल्द ही जिम्मेदार को नोटिस जारी की जाएगी।
तीन किमी दूर से दिखा धुआं
फैक्टरी से निकलता धुआं तीन किमी दूर से दिख रहा था। फैक्टरी व आसपास धुआं भर जाने से वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। अग्निशमनकर्मियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर धुआं बाहर निकाला। इसके बाद ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट पहनकर राहत कार्य चलाया। एक घंटे में पूरी तरह से आग बुझने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।